कंप्यूटर में तकनीकी खराबी त्रुटियों के कारण कुछ नाम छूट गए हैं जिसको जल्द ठीक करके शीघ्र ही किसानों के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
एसडीएम रजा अब्बास
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के कई गांव में अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि की पहली किस्त भी किसानों के खाते में नहीं आने से किसान बैंकों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं आपको बता दें कि जौनपुर ब्लाक के ग्राम खेड़ा पापरा भुयासारी ठीक्क किंशु बंगशील तेवा ओंतड़ मौलधार डिगोन मुंगलोडी क्यारी ख्यार्शी परोड़ी अलमस रौतु की वेली फेड़ी किमोडा अग्यारना आदि दर्जनों गांव के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं पहुंच पाया किसान जगत सिंह कंडारी बिरेंदर सिंह जयपाल पडियार बचन सिंह कृपाल सिंह इंदर सिंह महावीर सिंह गुलाब सिंह रावत महावीर चौहान आदि लोगों ने कहा कि वह 3 महीने से बैंकों में पासबुक की एंट्री कराने आते हैं किंतु आज तक पैसे खाते में नहीं आया क्षेत्रीय पटवारी राजस्व उप निरीक्षक का कहना है कि हमने सभी कागजात अपने स्तर से आगे भेज दिए हैं |