रिपोर्ट – विरेन्द्र वर्मा
युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं।
समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। युवाओं के मार्गदर्शन को लेकर टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत बेस कैंप ऐंदी में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा के नेतृत्व में 70 युवा युवतियों हेतु 10 दिवसीय फौज, पुलिस व पैरा फौज में भर्ती हेतु प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है। जिसमें भारतीय सेना से सेवानिवृत प्रशिक्षक सिकन्दर तोमर व मुकेश कैन्तुरा द्वारा युवा,युवतियों के दमखम को जांचकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर के दौरान प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को फौज व पुलिस में भर्ती हेतु अनेक प्रकार के गुर सिखाये जा रहे है। इसके साथ-साथ स्थानीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी इन युवा युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
युवाओं का समाज में क्या दायित्व है व समाज में एक सभ्य इंसान किस प्रकार बना जाए साथ ही समाज सेवा के साथ साथ देश की सेवा किस प्रकार की जाये इसको लेकर भी युवा युवतियों को तैयार किया जा रहा है।पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा द्वारा बताया गया कि युवा देश का भविष्य है जिस के कंधों पर परिवार के साथ साथ देश की भी जिम्मेदारी है।इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों को समय समय पर अनेक स्थानों में लगाकर युवाओं को आगे बढ़ने के गुर सिखाये जायेगें। साथ ही बताया कि युवा बुरे व्यसन में ना फंसकर सही मार्ग पर चलें। इस प्रकार के शिविरों से युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।