थत्यूड

बंगशील-मोलधार मोटर मार्ग डामरीकरण कार्य शुरू, विधायक प्रीतम सिंह पंवार के प्रयास लाए रंग

रिपोर्ट–मुकेश रावत 

थत्यूड़, 4 फरवरी (फ़ास्ट खबर24) : लंबे समय से जर्जर और खस्ताहाल बनी जौनपुर ब्लॉक के बंगशील-मोलधार 4 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य कार्य ब्लॉक प्रशासक सीता रावत ने पूजा-अर्चना कर शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि गांव के लोग मार्ग के डामरीकरण की मांग लंबे समय से उठा रहे थे। जिसके बाद विधायक प्रीतम पंवार ने विशेष प्रयास कर मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत कराई है।

Big gift from the efforts of Dhanaulti MLA Asphaltization of Bangsheel Moldhar road started copy

मंगलवार को ब्लॉक प्रशासक रावत ने बंगशील-मोलधार के डामरीकरण कार्य को शुरू कराते हुए कार्य को समय और गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क के डामरीकरण की मांग क्षेत्रीय जनता लंबे समय से कर रही थी। सड़क की बदहाली से लोगों के साथ-साथ देवलसारी आने वाले पर्यटकों को भी उठानी पड़ रही थी। क्षेत्रीय विधायक पंवार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किया। जिसके बाद इसकी स्वीकृति मिली है। लोनिवि थत्यूड़ के ईई सोनू त्यागी ने बताया कि 4 किमी लंबे उक्त मोटर मार्ग के डामरीकरण द्वितीय चरण के लिए शासन ने 3 करोड़ 14 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। विभाग ने 8 माह के भीतर कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। डामरीकरण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार और विधायक का आभार जताया है। कहा कि यह मार्ग ग्रामीण आवाजाही के साथ पर्यटन गतिविधियों का भी प्रमुख मार्ग है। देवलसारी में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, लेकिन मार्ग जर्जर होने से उन्हें भी परेशानी होती थी। अब कार्य शुरू होने लोगों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सोबत रावत, भाजपा एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोहली, ग्राम प्रशासक जयदेव गौड़, कमल किशोर नौटियाल, राकेश कुमार, उषा मेलवान, नवीन कुमार, लोनिवि के जेई रोशन वर्मा, अजयपाल पंवार, उज्जैन रावत, खेमराज पुजारी, महावीर राणा, रामलाल गौड़, मोहन लाल, दीपक नौटियाल, प्रकाश नौटियाल, सुभाष कोहली, वीरेंद्र कोहली, सुमनलाल गौड़, जगमोहन पंवार, दिलमणी गौड़ मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!