बात दे कि यह क्षेत्र धनौल्टी बादवाल में पडता और यहां के निवासी राजेन्द्र गुसांईं, पुरन सिंह बेलवाल, बेताल गुसांईं,उत्तम गुसांई, जगदीश सेमवाल आदि का कहना है कि यहा हैंडपम्प लगा हुआ है जिससे हम कई वर्षों से यहाँ से पानी लाते हैं और पड़ोसी गांव क्यारा गोठ के निवासी भी यही से पानी लेते है मगर आज जब टिहरी जलसस्थान इस योजना पर कार्य करने आयें तो दबाली ग्राम पंचायत वासियों ने विरोध करते हुए काम बंद कराते हुए कहा कि जलसस्थान यहां से पानी सप्लाई करेगा तो हमारे गांव में पानी की किल्लत होगी यह हमारे क्षेत्र में पानी का मुख्य स्रोत है वैसे भी गर्मी के समय पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाती है ।
इस पर धनौल्टी उपजिला अधिकारी रजा अब्बास द्वारा जलसस्थान कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर समस्या का समाधान किये जाने के लिए चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई लेकिन बैठक के दौरान फते सिंह असवाल, बीर सिंह आंवलकोटी, कुलानन्द उनियाल, नैनसिह, पिताम्बार उनियान आदि ने चर्चा बीच में रोक कर बहिष्कार करते हुए कहा कि हम यहा से पानी की सप्लाई नहीं करने देगे।