संवादाता— गिरीश चंदोला
थराली सहित देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्रो में इन दिनों आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने के लिए आमजन को हफ़्तों की इंतजारी करनी पड़ रही है ,जबकि आधार को अनिवार्य दस्तावेज बताते हुये इसकी उपयोगिता भी बढ़ी है सब्सिडी से लेकर खाता खोलने तक आधार की आवश्यकता होती है लेकिन अपडेट न होने की वजह से लोगो को आये दिन आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं
आंकड़ों के लिहाज से जुलाई 2016 तक प्राधिकरण 102 करोड़ आधार नंबर जारी कर चुका है वर्तमान में आधार योजना को कुछ सार्वजनिक सब्सिडी और घरेलू एलपीजी योजना और एमजीएन आरजीएस जैसी बेरोजगारी लाभ योजनाओं से जोड़ा गया है इन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाता है जो आधार से जुड़ा हुआ हो, पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए सीएससी सेंटरों में सुविधाएं दी गई थी जिसमें अधिकांश आधार कार्ड सीएससी सेंटर द्वारा बनवाए गए लेकिन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने सीएससी केंद्रों से आधार कार्ड बनवाने का कार्य वापस ले लिया जिसे अब तहसील या ब्लॉक स्तर पर सरकारी सेवकों द्वारा बनवाने की योजना शुरू की गई सीएससी सेंटरों में बनवाए गए पुराने आधार कार्डो में त्रुटियां अधिक होने की वजह से आमजन इन आधार कार्डों को अपडेट करवाने के लिए थराली में इन दिनों लंबी लाइनें लगवा कर महीनों इंतजार कर रहे हैं दरसअल थराली सहित ,देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र में पिछले एक डेढ़ साल से csc संचालक न तो नए आधार कार्ड बना पा रहे हैं और न ही पुराने आधार कार्ड की त्रुटियों को ही ठीक कर पा रहे हैं ,
csc संचालकों ने बताया कि पूर्व में आधार कार्ड उनके द्वारा बनाये जा रहे थे लेकिन प्राधिकरण ने नियमो में बदलाव किया जिसके बाद उनके द्वारा आधार कार्ड नही बनाये जा रहे हैं csc संचालकों ने बताया कि पहले आधार अपडेट uidai की वेबसाइट पर जाकर धारक स्वयं ही कर सकता था लेकिन अब प्रशिक्षित सरकारी कर्मचारियों द्वारा ही स्थापित आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट की प्रक्रिया की जा रही है
पुराने अधिकांश आधार कार्डो में नाम,जन्मतिथि, पते या फिर मोबाइल नंबर की त्रुटियों को पहले धारक uidai की वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही सुधार कर लेते थे लेकिन अब प्राधिकरण ने सुरक्षा मानकों के तहत केवल सरकारी कार्यालयों में प्रशिक्षित सरकारी कर्मचारियों को ही आधार अपडेट करने या फिर नए आधार कार्ड बनाने का जिम्मा सौंपा है लेकिन देवाल तहसील में एक भी जगह आधार केंद्र स्थापित नहीं हो पाया है वहीं, थराली में संकुल संसाधन केंद्र में प्रत्येक बुधवार को आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है ,नारायणबगड़ तहसील में भी खण्ड विकास कार्यालय में आधार केंद्र स्थापित किया गया है लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए प्रत्येक तहसील में एक आधार कार्ड केंद्र फिलहाल तो नाकाफी साबित हो रहा है ,थराली में जानकारी के अभाव में लंबी दूरी तय कर आधार केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण आधार कार्ड नहीं बनने पर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जिन सरकारी कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने का जिम्मा सौंपा गया है वे तय तिथि में भी पहले अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और उसके बाद मिले समय मे आधार कार्ड केंद्र पर बैठकर आधार कार्ड बनवा रहे हैं इस लिहाज से सैकड़ो की भीड़ में एक दिन में महज 12 से 15 आधार कार्ड ही अपडेट या नए बन पा रहे हैं, वर्तमान में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चो को हो रही है क्योंकि छोटे बच्चों के बॉयोमेट्रिक अपडेट बड़ी मुश्किलों से घंटो इंतजार करने के बाद बन पा रहे हैं, एक छोटी सी अपडेट के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद हफ़्तों की वेटिंग करनी पड़ रही है,कई जगह तो भीड़ की वजह से ये वेटिंग महीनों तक पहुंच जा रही है ,नारायणबगड़ में आधार कार्ड के 1700 अपडेट पंजीकरण के सापेक्ष अब तक महज 250 आधार कार्ड ही अपडेट हो पाए हैं यहाँ डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा खंड विकास कार्यालय में आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं, वहीं थराली में ग्वालदम विद्यालय में तैनात गणित शिक्षक बलवंत राम शिवानी द्वारा प्रत्येक बुधवार को थराली आकर आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं इसके साथ ही डाकघर थराली में भी आधार कार्ड बनवाने की सुविधा की गई है लेकिन मशीनों में तकनीकी दिक्कतों की वजह से आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी भी शुरू नहीं हो पाया है, वहीं देवाल में तकनीकी खराबियों के कारण अभी भी आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू नही हो पाया है।
ऐसे में भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी अनिवार्य योजना ने फिलहाल तो आधार कार्ड धारकों को अनिवार्य फजीहत जरूर करा दी है। वहीं स्थानीय निवासी प्रमोद जोशी,शीशपाल भंडारी,ललित रावत, रमेश जोशी ,अंकित रावत, मुकेश जोशी, ने बताया कि अब csc सेंटरों पर आधार कार्ड नही बन पा रहे हैं ।और प्रशासन द्वारा तय किये आधार केंद्रों पर रोजाना लोग आधार अपडेट करने के लिए पहुंच रहे हैं वहां जाकर पता चलता है कि आधार कार्ड केवल बुधवार को ही बनाये जाएंगे लेकिन अगले बुधवार जब आधार अपडेट करवाने पहुंचते हैं तो महज रजिस्ट्रेशन ही हो पाता है और अपडेट करने के लिए कई हफ़्तों की वेटिंग दी जाती है।
थराली के उपजिलाधिकारी केशर सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल केवल थराली में प्रत्येक बुधवार को आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही प्रशिक्षित कर्मचारियों को रोजाना आधार कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए जाएंगे