रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान—थराली(चमोली)
स्थान—थराली(चमोली)
उत्तराखंड में कब सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
थराली। डिंग्री कालेज तलवाडी में13सूत्रीयं मागो को लेकर चलाये जा रहा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।इस बीच अनशनकारी छात्रो के स्वास्थ्य में चिकित्सको ने गिरावट आने की बात कही हैं।जबकि चौथे दिन भी प्रशासन का कोई भी नुमायंदा छात्रो का हाल जानने कालेज में नही पहुचा हैं।बताते चले कि 13 सूत्रीय मांगो को लेकर तलवाडी कालेज के छात्रो ने कालेज परिसर में गत शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी जोकि सोमवार चौथे दिन भी जारी रही। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से डा०प्रशांत रावत के नेतृत्व में चिकित्सको की एक टीम ने तलवाडी अनशन स्थल पर जा कर अनशनकारी छात्र,छात्राओ
की चिकित्सा जांच की डा०रावत ने बताया की छात्रो के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही हैं। बताया कि अनशन कर रहे कु०मनीषा, सूरज कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार व सूरज जोशी के स्वास्थ्य में अधिक गिरावट आई हैं। कल(आज)को सभी आंदोलनकारीयो का यूरिन टेस्ट किया जायेगा । थराली के थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की आज ग्वालदम के चैकी इंचार्ज आशीष रवियान को तलवाडी भेज कर रिपोर्ट मांगवाई गई हैं। ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।चार दिनो बाद भी प्रशासन के किसी भी अधिकारी के अनशन स्थल पर ना पहुचा पाने के चलते छात्रो मे रोष बडता जा रहा हैं।