थत्यूड़: नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है जो कब आपके जीवन में अंधेरा कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आप इसका मजा भले ही दिनभर के कुछ सेकंड के लिए लेते हैं लेकिन यह मजा कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो। विश्व तम्बाकू व धूम्रपान निवारण दिवस पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) के नेतृत्व में तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत की अध्यक्षता में ग्रामसभा मरोड़ा टिहरी गढ़वाल में ग्रामीणों के साथ विश्व तम्बाकू दिवस पर धूम्रपान व नशा न करने के अपील के साथ धूमधाम से यह दिवस मनाया गया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि पिछले कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया हैं इनके गंभीर परिणामों को देखते हुए धूम्रपान के नुकसान के प्रति जन जन को जागरुक करने की आवश्यकता है ताकि फेफड़ों, हार्ड व कैंसर जैसे रोगों से बचा जा सके। कहा मेरी नियुक्ति क्वॉरेन्टीन सेंटर मठियाणगांव में प्रभारी के रूप में हुई हैं मेरी प्राथमिकता हैं कि जन जन की सुरीक्षा के साथ ही लोगो की जान की हिफाजत करू, इस उद्देश्य से मैंने यह कार्यक्रम गांव के लोगो के बीच में किया है इस जनजागरुकता के कार्यक्रम से मैने अपनी दोहरी ड्यूटी भी निभाई हैं।
सरिता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवालगाव ने कहा हम ग्रामीण परिवेश के लोग हैं जिस प्रकार से लोगो ने मुझ पर विश्वास किया है मेरा पूरा प्रयास हैं कि में अपने क्षेत्र के लोगो को नशे से दूर करके अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाऊ।
सामाजिक कार्यकर्ती भारती ने कहा जन जागरूकता ही धुम्रपान कैंसर जैसे रोग से जीवन को बचा सकते हैं हमें युवा पीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं ताकि हमारा आनेवाला समाज तंबाकू और धूम्रपान मुक्त हो। कार्यक्रम में ज्ञान सिंह नेगी, राकेश नेगी, सुरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, तेजेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र रावत, राजेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह रावत, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, संगीता देवी, इन्द्रदेई देवी आदि मौजूद थे।