ताज़ा ख़बरथत्यूडमुख्य खबरे

अज्ञात शरारती तत्वो ने विद्यालय की शिलापट तोड़ी, विद्यालय मे मचाया तांडव

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 19%2Bat%2B4.40.44%2BPM
विद्यालय मैं लगी शिलापट अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया, शरारती तत्वों का विद्यालय में ताडव

थत्युड। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वह पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार व पूर्व क्षेत्र विधायक महावीर रांगड़ की लगी शीला पट को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया है आपको बता दें कि दिनांक 17/6/2019 को राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह हुआ जिसमे महाविद्यालय के भवन व कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण हुआ था किंतु अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा शाम को ही सिलापट को तोड़कर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने जब कॉलेज प्राचार्य सतपाल सिंह साहनी से फोन द्वारा संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर शरारती तत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर देने को कहा है इस अवसर पर बुधवार को एनएसयूआई के संगठन अध्यक्ष अरविंद नौटियाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल  बधानी दिनेश रावत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत विजय गुसाईं रतन मणि भट्ट मगनलाल शाह वर्तमान प्रधान अरविंद रावत हरभजन सिंह पवार महिपाल रावत गुलाब सिंह महर धर्मेंद्र कंडारी महावीर चौहान और उपेंद्र गुसाईं सहित लोगों ने थाना प्रभारी का घेराव किया इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशनलाल टम्टा ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य शूरवीर दास ने मंगलवार को थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस जांच कार्रवाई जारी है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!