उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
अच्छी पहल : जौनपुर ब्लाक के इस गांव में स्वयं सहायता समूह ने पिरूल से बनायी राखियाँ
👉पिरूल से विभिन्न प्रकार की टोकरियाँ, पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड आदि चीज़ें बना चुकी हैं महिलाएं
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकास खंड जौनपुर के ग्राम पंचायत-टिकरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(NRLM) के अंतर्गत राधा रानी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आने वाले रक्षाबंधन के लिए पिरूल से बनी राखियाँ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक हजार से अधिक राखियाँ बनाने का लक्ष्य रखा है। जिससे वह अपनी आजीविका में सुधार भी करेंगी।
इस बात की जानकारी देते हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर दीपक बहुगुणा का कहना है कि राधा रानी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पहले भी पिरूल से विभिन्न प्रकार की टोकरियाँ, पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड आदि चीज़ें बना चुकी हैं।
और अब समूह की महिलाओं ने इस साल से राखी बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे वह स्वरोजगार से भी जुड़ रही हैं। पिरूल से राखी बनाने का यह काम सोनम देवी, नीरो देवी एवं अन्य महिलाओं ने शुरू कर दिया है।