उत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिस
अगलाड़ पुल के पास 8.954 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 08.08.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान अगलाड़ पुल पर मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल सवार अब्दुल गफूर पुत्र गुलामदीन निवासी VPO पलहोरी थाना माजरा जनपद सिरमोर हिमाचल प्रदेश के कब्जे से एक ग्रे-काले रंग के बैग के अन्दर 8.954 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा 8/15/60 NDPS Act बनाम अब्दुल गफूर पंजीकृत किया गया । बरामद माल मय मुल्जिम को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीमः-
1- सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल
2- अमित शर्मा थानाध्यक्ष कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल
3- प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल
4- हे0कां0 55 ना0पु0 मैराज आमल थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल
5- हे0कां0 116 ना0पु0 रवि चौहान थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल
6- हे0कां0 104 ना0पु0 हृदय सिंह थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल
बरामद मालः-
8.954 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त एवं मोटर साइकिल संख्या HP17D – 6429 प्लेटिना
नाम पता अभियुक्तः-
अब्दुल गफूर पुत्र गुलामदीन निवासी VPO पलहोरी थाना माजरा जनपद सिरमोर हिमाचल प्रदेश