Blog

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र ने हजारों लोगों के साथ किया योग, दिया संदेश

ezgif.com webp to jpg%2B%25282%2529
देहरादून आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने देहरादून के पवेलियन मैदान मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू हुआ। शिविर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। योग की सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिम में भी योग की व्यवस्था कराने को कहा है, ताकि जिम के साथ साथ लोग योग कर सके।

योग शिविर में मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उतपल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, समेत भाजपा के विधायक और मंत्रियों ने भाग लिया। वहीं योग की ब्रांड एंबेसडर दिलराज कौर के साथ हजारों लोगों ने एक साथ योग किया। पवेलियन मैदान में सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। दिलराज प्रीत कौर ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पहली बार योग शिविर के लिए बुलाया गया। दिलराज प्रीत कौर को वर्ष 2015 में योग की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। योग शिविर के लिए पुलिस ने सुबह चार बजे से ही रूट डायवर्ट कर दिया था। फन एंड फूड प्रेमनगर में अमर उजाला की ओर से योगशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में योग दिवस पर शिविर आयोजित किए गए। हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी सहित सभी जिलों में योग शिविर आयोजित किए गए।

रेंजर्स ग्राउंड में ही पार्क किए जाएंगे वाहन

– रिस्पना से आने वाले वाहन फव्वारा चौक, आराघर चौक, सीएमआई, एमकेपी चौक, बुद्धा चौक होते हुए रेंजर्स ग्राउंड में पहुंचे। वाहन पार्क करने के बाद लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
– आईएसबीटी से आने वाले वाहन निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए सीधे रेंजर्स ग्राउंड गए।
– चकराता रोड से आने वाले वाहन बिंदाल, घंटाघर, दर्शनलाल चौक से सीधे रेंजर्स ग्राउंड गए।
– मसूरी डायवर्जन से आने वाले वाहन ग्रेट वैल्यू, दिलाराम चौक, सर्वे चौक. क्रास रोड़ से बुद्धा चौक के रास्ते में रेंजर्स ग्राउंड पहुंचे।

यह रहेगी वीआईपी व्यवस्था
– सांसदों और विधायकों के वाहन लैंसडौन चौक के पास स्थित स्टैंड के पास पार्क रहे।
– अधिकारियों के वाहन लैंसडौन चौक से कान्वेंट तिराहे पर सड़क के बाएं ओर पार्क रहे।
– मीडिया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियाें के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड और दुपहिया वाहन लैंसडौन चौक के पास स्थित फॉरेस्ट कॉलेज ग्राउंड में पार्क हुए।

यहां पार्क हुए वाहन
– नगर निगम पार्किंग
– पुलिस कार्यालय पार्किंग
– दून चौक के मध्य पार्किंग

विक्रम वाहनों के लिए डायवर्ट प्लान
– रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस गए।
– धर्मपुर रूट के विक्रम अग्रसेन चौक, दून चौक होते हुए एमकेपी चौक से होकर गए।
– आईएसबीटी रूट के विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस हुए।
– प्रेमनगर रूट के विक्रम वाहनों को आवश्यक्तानुसार प्रभात कट से वापस भेजा गया।
 

सिटी बसों के लिए डायवर्ट प्लान

– आईएसबीटी से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस हुईं।
– राजपुर रोड जाने वाले सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए गईं।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भट्ठे से वापस हुए।

यहां लगे बैरियर
सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियंट चौक, पैसेफि क तिराहा, ग्लोब चौक, रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडौन चौक और कान्वेंट तिराहे पर बैरियर व्यवस्था रही।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा होगी। इसके लिए 15 थानों के एसओ, 33 दरोगा, 65 सिपाही, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, महिला कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!