धनोल्टी। पर्यटन नगरी धनौल्टी में व्यापार मंडल ग्राम पंचायत ईको पार्क समिति स्थानीय लोगों द्वारा धनौल्टी मेंन मार्केट में अंकिता भण्डारी हत्या कांड के विरोध में प्रदर्शन किया। उत्तराखंड पहाड़ की बेटी के साथ पुलकित आर्य व साथियों द्वारा जो जघन्य हत्याकांड किया गया आक्रोशित जनता द्वारा अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं अंकिता के हत्यारों को फांसी दो। अंकिता को न्याय दो आदि नारों के साथ प्रदर्शन किया सभी ने उत्तराखंड सरकार से यह मांग की है कि इस प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच की जाए वा फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ ही साथ महिला सुरक्षा संबंधित कानूनों को कड़ाई से लागू करवाया जाए और भविष्य में इस तरह की वारदात न हो इसके लिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाएं।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजपाल बेलवाल ईको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल, नैन सिंह बेलवाल,कुलदीप नेगी यशपाल बेलवाल दीपक बेलवाल महिपाल कठैत विजय राणा सोनू गौड़ सुमन कठैत धीरज उनियाल महिपाल राणा सरवीन रमोला, लाखी राम चमोली प्रधान गोठ, धीरज बेलवाल, पप्पू आदि मौजूद थे।