अपराध

अंकिता भंडारी हत्या कांड से गजा में भी आक्रोश , रैली निकालकर दिया ज्ञापन ।

IMG 20220926 WA0024

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा बाजार में अंकिता भंडारी हत्या कांड को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया , नगर पंचायत गजा में सभी व्यापारियों, नागरिकों, समाजसेवियों ने 11 बजे शहीद बेलमति चौक स्मारक में एकत्रित हो कर हाथों में अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो के नारों से लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए गजा बेलमति चौक से तहसील गजा तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा तहसीलदार गजा प्रभारी भजन सिंह कैंतुरा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा , उत्तराखंड आंदोलन में शहीद बेलमति चौहान स्मारक में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौहान, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , व्यापार सभा के विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, सोबत सिंह, राजेन्द्र सिंह राणा, जय प्रकाश कोठियाल, बिरेंद्र सिंह, रिशु नेगी , मान सिंह चौहान, मदन सिंह, मंगल सिंह खडवाल, मकान सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। आक्रोशित जन समुदाय अंकिता के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो’ परिजनों को न्याय दो, मात्र शक्ति जिंदाबाद , के नारे लगा रहे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!