थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में धार्मिक सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित रामलीला के 11 दिन की लीला में हनुमान जी सीता जी की खोज में लंका नगरी में पहुंचते हैं। जहां पर विभीषण से हनुमान की भेंट होती है। हनुमान जी राम की दी हुई अंगूठी सीता माता को देते हैं और कहते हैं कि राम जी शीघ्र ही आपको लेने आएंगे इसके बाद सीता जी अपनी चूड़ामणि उतारकर हनुमान जी को अपनी निशानी के रूप में राम जी को पहुंचाने के लिए कहते हैं। इसके बाद हनुमान जी अशोक वाटिका में फल खाने लगते हैं और अशोक वाटिका को तहस-नहस करने लगते हैं। इसके बाद रावण पुत्र अक्षय कुमार हनुमान जी से युद्ध करने आते हैं और हनुमान अक्षय कुमार का वध कर देते हैं इसके पश्चात मेघनाथ हनुमान जी से युद्ध करने आते हैं मेघनाथ हनुमान जी को ब्रह्मपास से बांधकर रावण दरबार में लाते हैं। जहां पर हनुमान जी के पूंछ में आग लगाए जाती हैं और हनुमान दौड़ते हुए पूरी लंका नगरी को भस्म कर देते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री नारायण सिंह राणा राजेंद्र चौहान अनिल पवार विनीता रावत गुरु प्रसाद नौटियाल रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल निर्देशक कमल किशोर नौटियाल संचालन कर्ता सुनील सजवाण संदीप पवार मुनीम दास हरिलाल आदि लोग उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.