धनोल्टी
अंकिता भंडारी व सरस्वती देवी के समर्थन में 12 बजे तक बंद रहा धनोल्टी बाजार,अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की करी मांग
पर्यटन नगरी धनौल्टी मे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि
मण्डल इकाई धनौल्टी ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के स्वेच्छा से अंकिता भंडारी व
सरस्वती देवी के समर्थन में दोपहर 12:00 बजे तक सम्पूर्ण बाजार बन्द रखने का
निर्णय लिया है जिसका असर धनौल्टी बाजार में दिखा जिसमें ग्राम पंचायत धनौल्टी
व्यापार मंडल ईको पार्क समिति आदि बंद
रखें गए है। साथ ही सभी व्यापारियों ने अंकिता भंडारी व सरस्वती देवी हत्याकांड को
लेकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।